'सड़क 2' का पोस्टर हुआ लॉन्च तो सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने की फिल्म के बॉयकाट की मांग

फिल्मकार महेश भट्ट ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'सड़क 2' के पोस्टर को जारी किया. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से भट्ट को भी तमाम अन्य सेलेब्रिटीज की तरह बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और बाहर से आने वाली प्रतिभाओं संग गलत रवैया अपनाने के आरोप लगे.

सड़क 2 पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'सड़क 2' के पोस्टर को जारी किया, जिसमें उनकी बेटियां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे जारी करने के तुरंत बाद ही उन्हें काफी ट्रोलिंग व घृणा का सामना करना पड़ा. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से भट्ट को भी तमाम अन्य सेलेब्रिटीज की तरह बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और बाहर से आने वाली प्रतिभाओं संग गलत रवैया अपनाने के आरोप लगे.

सोमवार को भट्ट ने एक कैप्शन के साथ पोस्टर को जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "जब आप एक अंत तक आते हैं, तब आपको पता चलता है कि यह कोई अंत नहीं है." उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने फिल्मकार की आलोचना की, उन्हें सुशांत की मानसिक स्थिति को खराब तरीके से बताने के लिए जिम्मेदार बताया और 'सड़क 2' के बहिष्कार करने की भी धमकी दी. यह भी पढ़े: आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, यूजर्स कर रहे हैं #BoycottSadak2 को ट्रेंड

एक यूजर ने लिखा, "दोस्तों, जिसने 26/11 को आरएसएस की साजिश बताया, उसके खुद के बेटे ने जगहों को पहचानने में आतंकियों की मदद की, सुशांत को मानसिक रूप से अस्थिर घोषित करने का प्रयास किया, अपनी बेटी से भी कम उम्र की लड़की से इसने रिश्ता रखा, घटिया किस्म का इंसान है..पता नहीं यह आदमी जेल में क्यों नहीं है."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब आप जानबूझकर किसी की जिंदगी का अंत कर देते हैं, तो जल्द ही आपका भी अंत होने लगता है."

किसी और यूजर ने लिखा, "हमें कोई दिलचस्पी नहीं है..भाड़ में जाओ."

Share Now

\