72 Hoorain Rumors: '72 हूरें' को लेकर फैली थी अफवाह, सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर पर नहीं लगाई रोक, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट
फिल्म '72 हूरें' को लेकर एक अफवाह फैली थी, सेंसर बोर्ड ने जिसका खंडन किया है. पहले दावा किया गया था कि ट्रेलर रिलीज के दिन सेंसर ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, हालांकि ऐसा नहीं है.
72 Hoorain Rumors: फिल्म '72 हूरें' को लेकर एक अफवाह फैली थी, सेंसर बोर्ड ने जिसका खंडन किया है. पहले दावा किया गया था कि ट्रेलर रिलीज के दिन सेंसर ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, हालांकि ऐसा नहीं है.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अफवाह को झूठा करार देते हुए कहा कि 'भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि "72 हुरें" नामक एक फिल्म और उसके ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने प्रमाणन देने से इनकार कर दिया है. 72 Hoorain Trailer: मुंबई आतंकी हमले पर बनीं फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिल दहला देने वाली यह कहानी 7 जुलाई को होगी रिलीज
रिपोर्टों के विपरीत, सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म को 'A' प्रमाणन दिया गया था. अब, ट्रेलर तय प्रक्रिया के तहत है. आवेदक को सूचना के तहत अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था और उसके प्राप्त होने पर, संशोधनों के अधीन प्रमाणन प्रदान किया गया था.
संशोधनों के बारे में सूचित करने वाला एक कारण बताओ नोटिस 27-6-2023 को आवेदक/फिल्म निर्माता को जारी किया गया था और यह आवेदक की प्रतिक्रिया/अनुपालन के लिए लंबित है.
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखाई देता है. 72 हूरें में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज, अशोक पाठक लीड रोल में हैं. इस फिल्म में कसाब और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को भी दिखाया गया है. फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
72 हूर एक कॉन्सेप्ट. ये वही कहानी है जो पूरी दुनिया लंबे वक्त से सुनती आ रही है. जन्नत वाली जिंदगी का लालच जिसके लिए आतंकी खुशी खुशी निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं. दुनिया भर में तमाम आतंकियों के जब बयान लिए गए, तो उन्होंने भी इसका जिक्र किया.