संजय दत्त, शाहरुख खान, रणबीर कपूर की आवाज में अजनबियों के साथ प्रैंक करता है यह शख्स, देखें मजेदार वीडियोज 

आजकल लोग अपने काम में‌ इस कदर बिज़ी रहते हैं कि उन्हें सोशलाइज़ करने का मौक़ा ही नहीं मिलता है. दिनभर काम करने के बाद हर कोई फ़्रेश महसूस करना चाहता है और कुछ अच्छा देखना चाहता है.

रोहित गुप्ता

आजकल लोग अपने काम में‌ इस कदर बिज़ी रहते हैं कि उन्हें सोशलाइज़ करने का मौक़ा ही नहीं मिलता है. दिनभर काम करने के बाद हर कोई फ़्रेश महसूस करना चाहता है और कुछ अच्छा देखना चाहता है. ऐसे में थोड़ा हल्का महसूस करते हुए कुछ मनोरंजन हो जाये, तो क्या बात है! आखिरकार हंसने से बढ़िया और क्या बात हो सकती है भला? तो पेश हैं रोहित गुप्ता के सबसे फनी वीडियोज़.

रोहित किसी गिरगिट की तरह हैं, जो लोगों को हंसाने में बेहद माहिर हैं. उन्हें एक बेहतरीन प्रैंकस्टर माना जाता है, जो अपने प्रैंक कॉल्स से किसी को भी इम्प्रेस करने से कभी नहीं चूकते हैं. कभी वो किसी को संजय दत्त बनकर कॉल करते हैं, तो कभी वो किंग खान की आवाज़ में किसी को उल्लू बनाते हैं. रोहित ने एक दफ़ा फ़ोन चुरानेवाले के तौर पर फ़ोन के मालिक को कॉल किया और उनसे उनका पासवर्ड मांगा. रोहित ने सीधे तौर पर फ़ोन के मालिक से पासवर्ड मांगते हुए उन्हें बताया कि उन्होंने उनका फ़ोन एक दुकान से ख़रीदा है. हम गारंटी के साथ कह सकते हैं इस वीडियो‌ को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे. आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं:

एक दूसरे वीडियो में रोहित ने एक भारतीय शख़्स को एक ऐसे अरबी पिता के तौर पर कॉल किया, जिन्हें अपनी बेटी के लिए एक दामाद की तलाश है. एक अरबी व्यापारी के रूप में उनके बात करने का लहज़ा बेहद मज़ाकिया है. वो वीडियो यहां देखें :

जब रोहित रेड एफएम पर मलिश्का के शो में आये तो उन्होंने एक कॉलर को बतौर रणबीर कपूर और संजय दत्त कॉल किया. इस वीडियो को नीचे देखें:

हैं न ये एक मज़ेदार वीडियो

Share Now

\