Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को ED पूछताछ के लिए पुलिस टीम अपने साथ ले गई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के यहां सांता क्रुज स्थित आवास पर मुंबई पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को पहुंची और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए उनके पिता को अपने साथ ले गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इंद्रजीत चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के यहां सांता क्रुज स्थित आवास पर मुंबई पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को पहुंची और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) द्वारा पूछताछ के लिए उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (Indrajit chakraborty) को अपने साथ ले गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ईडी के अनुरोध पर पुलिस की टीम चक्रवर्ती के घर पहुंची थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ईडी ने मुंबई पुलिस से उनके घर पर जाने और रिया के पिता इंद्रजीत को लाने का अनुरोध किया था क्योंकि वह उनसे पूछताछ करना चाहती है.’’ उन्होंने बताया कि, ‘‘इस तरह कुछ पुलिसकर्मी दोपहर में उनके आवास पर पहुंचे और केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए उनके (रिया) पिता को साथ ले गए.’’ यह भी पढ़े: Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद, कहा- मेरे परिवार की जान को है खतरा, देखें Video

हालांकि यह नहीं बताया गया कि रिया के पिता को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय ले जाया गया है या किसी अन्य स्थान पर. इससे पूर्व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके पिता को उनके घर के परिसर के बाहर मीडियाकर्मियों से घिरा दिखाया गया है. वीडियो में यह दिख रहा है कि जब उनके पिता आगे बढ़ते हैं तो मीडियाकर्मी बार-बार उन्हें घेर लेते हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती संग कई लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज

ईडी राजपूत की मौत मामले में धनशोधन के नजरिये से भी जांच कर रही है और पहले भी रिया से दो बार पूछताछ कर चुकी है. राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाये गये थे. पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था. राजपूत के पिता ने पटना में दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व दिन में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे जहां सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\