RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर ने अपने पहले सीन के लिए नरगिस दत्त से ली थी रिश्वत, क्यूट स्टोरी जीत लेगी आपका दिल (Video)
ऋषि कपूर की बतौर हीरो पहली फिल्म थी बॉबी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ तहलका मचा दिया था. ऋषि रातोंरात स्टार बन गए.
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर रहें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है. ऋषि कपूर का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी. ऋषि कपूर की बतौर हीरो पहली फिल्म थी बॉबी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ तहलका मचा दिया था. ऋषि रातोंरात स्टार बन गए. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अपनी फिल्मों से ऋषि हमेशा दर्शकों को एंटरटेन करते रहें. लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मी परदे पर अपने पहले सीन के लिए ऋषि कपूर ने रिश्वत ली थी?
दरअसल फिल्म बॉबी के पहले भी ऋषि फिल्मों में नजर आए थे. वो पिता राजकपूर की फिल्म श्री 420 और जोकर में काम कर चुके हैं. लेकिन श्री 420(Shree 420) के दौरान जब राजकपूर ने ऋषि कपूर को पहली बार कैमरे के सामने लाने का फैसला किया तो वो काफी छोटे थे. ऐसे में सीन के दौरान जब उनपर बारिश होती तो ऋषि कपूर रोने लगते और सीन खराब हो जाता. जिसके चलते नरगिस ने उन्हें कहा की अगर वो बिना रोये सीन देंगे तो वो उन्हें चॉकलेट देंगी.
इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने करते कहा कि नरगिस ने उन्हें रिश्वत दी थी तब जाकर उन्होंने बिना रोये उस सीन को पूरा किया था.
ऋषि कपूर कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले ही वो अमेरिका से अपना इलाज कराके इंडिया लौटे थे. लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे. उनके अंतिम संस्कार में अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी, सैफ अली खान और करीना कपूर समेत रणबीर कपूर और नीतू सिंह मौजूद थी.