ऋषि कपूर और इरफान खान एक फ्रेम में: फिल्म डी-डे से बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर्स के इस सीन को शेयर करके फैंस ने दी श्रद्धांजलि
लीवुड के दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर और इरफान खान ने कैंसर के साथ अपनी जंग को अंत करते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान के निधन की खबर 29 अप्रैल, बुधवार को आई तो वहीं ऋषि कपूर के निधन की खबर 30 अप्रैल, गुरुवार को आई. इन दोनों ही महान कलाकारों को याद करते हुए लोग भावुक हो उठे हैं और ऐसे में फैंस इन्हें तरह-तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Rishi Kapoor and Irrfan Khan Passed Away: बॉलीवुड के दो बड़े कलाकार ऋषि कपूर और इरफान खान ने कैंसर (Cancer) के साथ अपनी जंग को अंत करते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान के निधन की खबर 29 अप्रैल, बुधवार को आई तो वहीं ऋषि कपूर के निधन की खबर 30 अप्रैल, गुरुवार को आई. इन दोनों ही महान कलाकारों को याद करते हुए लोग भावुक हो उठे हैं और ऐसे में फैंस इन्हें तरह-तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ट्विटर पर लोग इरफान खान और ऋषि कपूर को भावनात्मक अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गौरतलब है कि ऋषि और इरफान ने फिल्म 'डी-डे' में एक साथ काम किया था. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी जिसमें इरफान इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका में थे तो वहीं ऋषि मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट के रोल में थे.
इस वीडियो देखें फिल्म 'डी-डे' का वो सीन:
आज सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिल्म के उस सीन को शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिसमें ये दोनों ही कलाकार एक साथ नजर आए थे.
इरफान और ऋषि के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा धक्का लगा है. अमिताभ बच्चन समेत सभी बड़े छोटे कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.