RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के पास से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को ले जाती मुंबई पुलिस (Photo Credits: Yogen Shah)

RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर पंखे से लटककर खुदकुशी की. इस खबर के सामने आने के बाद उनके लाखों चाहने वाले, फैंस और करीबी हैरान रह गए और इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

सुशांत की मौत को लेकर अब मुंबई पुलिस ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया. कुछ ही घंटों पहले मुंबई पुलिस वेस्टर्न रीजन के एडिशनल कमिश्नर मनोज शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाद सदमे में लोग, पटना उनके निवास स्थान के बाहर लोगों की उमड़ी भीड़

देखें ये फोटोज: 

सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को ले जाती मुंबई पुलिस (Photo Credits: Yogen Shah)
सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को ले जाती मुंबई पुलिस (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के बाद उनके पिता की बिगड़ी तबियत

सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को ले जाती मुंबई पुलिस (Photo Credits: Yogen Shah)
सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को ले जाती मुंबई पुलिस (Photo Credits: Yogen Shah)

अब मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक (DCP Pranay Ashok) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि सुशांत की मौत की वजह को लेकर तफ्तीश जारी है और फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को बरामद नहीं हुआ है.

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को आज पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. ये भी पढ़ें: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- कई यादों को पीछे छोड़ गए युवा कलाकार

आज उनके निधन पर शोक जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों ने इस दुखद खबर पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.