Fact Check: ऋषि कपूर के अंतिम पलों में डॉक्टर ने गाना गाकर किया मनोरंजन? जानें इस Viral Video की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में ऋषि अस्पताल के बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गाना गाकर अस्पताल के रूम में उनका मनोबल बढ़ाया.
Rishi Kapoor Video: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बुधवार की रात को उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज खबर आई कि उनका निधन हो गया है. उनके परिवार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक बयान में उन्होंने बताया कि किस तरह से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ इस घड़ी में उनका साथ देते हुए हर पल उनकी देखभाल में जुटे हुए थे.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में ऋषि अस्पताल के बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने गाना गाकर अस्पताल के रूम में उनका मनोबल बढ़ाया. ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर को अंतिम विदाई देने अस्पताल पहुंचे अभिषेक बच्चन, देखें Photos
वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो डॉक्टर ऋषि कपूर की फिल्म 'दीवाना' का गाना 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा' गाता हुआ नजर आ रहा है.
गाना सुनकर ऋषि भी काफी खुश हो जाते हैं और उस डॉक्टर को आशीर्वाद देते हुए कहते हैं कि खूब मेहनत करो और बढ़ों. इंटरनेट पर अब ऋषि का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर उनके फैंस की आंखें नम हो उठी हैं.
आपको बताना चाहेंगे कि ये वीडियो असल में ऋषि कपूर का पुराना वीडियो है. इंटरनेट पर जांच पड़ताल करने पर पता चलता ही कि इस वीडियो को फरवरी, 2020 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था.
बताते चलें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई में मरीन लाइन्स स्थित चंदनवाड़ी शमशान भूमि में किया जाएगा. इस दौरान मात्र 20 लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत दी गई है.
Fact check
यह ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो है
यह पहले का वीडियो है