RIP Rajeev Kapoor: पंचतत्व में विलीन हुए Rajeev Kapoor, आखिरी विदाई देने पहुंचे ये सितारें (See Pics)
अब से कुछ समय पहले उनका अंतिम संस्कार पूरा हुआ. उनका पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो चुका है. परिवार के इस दुखद घड़ी में साथ देने और हौसला बढ़ाने फिल्म इंडस्ट्री के कई करीबी लोग पहुंचे.
बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहे जाने वाले कपूर परिवार (Kapoor Family) पर आज एक बार फिर गमो का पहाड़ टूट पड़ा. राज कपूर के बेटे और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) का हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते निधन हो गया. इस वाकये से पूरे परिवार के साथ बॉलीवुड भी सदमे है. इस खबर को सुनने के बाद तमाम लोग अपना दुख प्रगट करने उनके घर पहुंचे. अब से कुछ समय पहले उनका अंतिम संस्कार पूरा हुआ. उनका पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो चुका है. परिवार के इस दुखद घड़ी में साथ देने और हौसला बढ़ाने फिल्म इंडस्ट्री के कई करीबी लोग पहुंचे.
शाहरुख खान, आलिया भट्ट, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, संजय कपूर, रजा मुराद जैसे कई सेलेब्स पहुंचे.
जबकि वहीं कपूर खानदान साथ दिखाई दिया. रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर भी आखिरी विदाई देते दिखाई दिए.
राजीव को 'राम तेरी गंगा मैली (1985), एक जान हैं हम (1983) जैसे फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. वो फिल्म 'प्रेम ग्रन्थ' के निर्देशक के भी रहे हैं जिसमें ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.