Farmers Protests: इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, कंगना रनौत ने कहा- वो आतंकवादी है
इस आंदोलन की आग अब सात समंदर पार तक पहुंच चुकी हैं. किसानों की आवाज को अब साथ मिला है पॉप स्टार रिहाना का. उन्होंने ट्वीट करके इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protests) को 70 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रदर्शन की जगह पर इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. इस आंदोलन की आग अब सात समंदर पार तक पहुंच चुकी हैं. किसानों की आवाज को अब साथ मिला है पॉप स्टार रिहाना (Rihana) का. उन्होंने ट्वीट करके इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है. रिहाना ने इंटरनेट सेवाओं को रोकने वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा कि- हम इस बारें में बात क्यों नहीं कर रहें हैं?
लेकिन रिहाना का ये ट्वीट देखने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बेहद ही नाराज हो गई. उन्होंने तुरंत ही उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि- कोई भी इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो देश को बाटना चाहते हैं. ताकि चीन हमपर कब्ज़ा कर ले और USA जैसी कॉलोनी बना दे. शांति से बैठो बेफकूफ. हम तुम जैसे मूर्ख नहीं है जो देश को बेच दे.
आपको बता दे कि कंगना रनौत इस आंदोलन के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करती आ रही हैं. उन्होंने इस कोशिश में दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स पर निशाना साध चुकी हैं.