ऋचा चड्ढा हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की इस अंदाज में देंगी समर्थन

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) देश के हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल को अपना समर्थन देंगी. इसके लिए वह एक कॉफी टेबल बुक में दिखेंगी...

ऋचा चड्ढा (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) देश के हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल को अपना समर्थन देंगी. इसके लिए वह एक कॉफी टेबल बुक में दिखेंगी. यह किताब डिजाइनर निधी जैन तैयार करेंगी, जिसमें पूरे भारत के हथकरघा कारीगरों के काम के बारे में बताया जाएगा. इसमें समाज सेवा, राजनीति और मनोरंजन जगत समेत हर क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं के बारे में भी बताया जाएगा.

अपने एक बयान में ऋचा ने कहा, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में बुनाई से जुड़ी कई असाधारण परंपराएं हैं. एक ओर जहां दक्षिण भारत की हाथ से चित्रकारी की गई सुंदर साड़ियां हैं, तो वहीं उत्तर की अद्भुत बनारसी बुनाई है. मैं इस किताब से जुड़कर खुश हूं, क्योंकि यह एक महान कार्य से जुड़ा है."

यह भी पढ़ें: एडल्ट स्टार ‘शकीला’ की बायोपिक फिल्म की कास्ट से जुड़े पंकज त्रिपाठी, लीड रोल में हैं ऋचा चड्ढा

उन्होंने कहा, "इससे हमारे देश की विरासत और उसकी अद्भुत परंपरा और कलात्मकता के प्रति युवाओं की जिज्ञासा बढ़ेगी और वे इससे जुड़ेंगे. वैसे भी, कौन सी महिला साड़ी में सुंदर नहीं दिखती?"

Share Now

\