रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और हत्या की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने 2 इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ दर्ज किया मामला 
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि बीते काफी दिनों से उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकी मिल रही है. रिया ने सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम डिपार्टमेंट (Cyber Crime Department) से मदद मांगते हुए कहा था कि वो साइबर बुलींग (Cyber Bullying) को सहन नहीं कर सकती और इसके खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है. रिया ने इंस्टाग्राम पर मिले धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ये शिकायत की थी.

रिया की शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसपर कार्रवाई करते हुए दो इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में बताया गया, "अभिषेक त्रिमुखे, डीसीपी, जोन 9, मुंबई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती की शिकायत के आधार पर उन्हें अभद्र और धमकी भरे मैसेजेस भेजने के जुर्म में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत के पूरे एक महीने के बाद चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें समर्पित एक पोस्ट शेयर किया था और उन्हें याद किया था. इसी के साथ रिया ने बताया था कि किस तरह से सुशांत के जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को मिल रही रेप और हत्या की धमकी, एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम विभाग से की शिकायत

इसके बाद अपने नए पोस्ट में रिया ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से अपील करते हुए सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग भी की थी.