Remo D'Souza Discharged from Hospital: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को अस्पताल से मिली छुट्टी, हार्ट अटैक के चलते बिगड़ी थी तबीयत

बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के फैंस के लिए ये खबर बेहद राहतभरी है. रेमो को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हार्ट अटैक के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पाल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की टीम के देखरेख में उन्हें कुछ दिनों तक आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था.

कोरियोग्राफर रेमो डिसोजा (Image Credit: Instagram)

Remo D'Souza Discharged from Hospital: बॉलीवुड के मशहूर डांस कोरियोग्राफर रेमो  डिसूजा के फैंस के लिए ये खबर बेहद राहतभरी है. रेमो को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हार्ट अटैक के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पाल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की टीम के देखरेख में उन्हें कुछ दिनों तक आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था. रेमो आज दोपहर को अपनी पति लिजेल के साथ घर पहुंचे हैं.

लिजेल ने ई-टाइम्स से इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज को निकालने के लिए उनकी एक सर्जरी कराई गई थी और उसे निकाल दिया गया. लिजेल इस मुश्किल घड़ी में लगातार उनके साथ मौजूद रहीं. आईसीयू से लेकर सामान्य कक्ष में शिफ्ट करने तक उनकी पत्नी अस्पताल में उनके साथ ही मौजूद थी.

ये भी पढ़ें: Remo D’Souza Health Update: आमिर अली ने अस्पताल से रेमो डिसूजा की फोटो की शेयर, कोरियोग्राफर का हाल कर देगा हैरान

इस दौरान रेमो के करीबी दोस्त अहमद खान और आमिर अली भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेते रहे हैं. रेमो को हार्ट अटैक की खबर सुनकर मनोरंजन जगत समेत उनके तमाम फैंस के बीच काफी चिंता का माहोल था.

बताया जा रहा है कि जब रेमो को हार्ट अटैक आया तब वो घर पर मौजूद थे. इसके बाद उनकी पत्नी फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां समय पर उनका ट्रीटमेंट शुरू किया जा सका.

 

Share Now

\