इस अभिनेत्री ने नेल्सन मंडेला की 100वीं पुण्यतिथि पर किया उनको याद

दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर याद किया. शबाना ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (photo credit-Wikimedia Commons)

मुंबई,  दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर याद किया. शबाना ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे दो बार मंडेला से मुलाकात का मौका मिला. वह महान शख्सियत हैं, उनके अहिंसा, सच्चाई और सुलह की विचारधारा आज के दौर में जरूरी है. उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर तहेदिल से उनका सलाम कर रही हूं."

मंडेला दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय क्रांति के पुरोधा थे. वह 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे. वह देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे.

Share Now

\