मशहूर भोजपुरी स्टार रवि किशन के पिता का हुआ देहांत, मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

रवि किशन के पिता पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. पहले उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में किया जा रहा था. लेकिन विशेष सुधार ना होने के चलते उनके पिता ने बनारस में इलाज की इच्छा जाहिर की थी.

रवि किशन अपने पिता के साथ (Image Credit: Instagram)

भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के पिता श्याम नारायण शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. 31 दिसंबर को जब पूरी दुनिया नए साल के आने के जश्न में डूबी थी उसी समय रवि किशन के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वाराणसी (Varanasi) के बीएचयू अस्पताल में भरी रवि किशन के 92 वर्षीय पिता ने साल के अंतिम दिन आखिरी सांसे ली. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार अगले दिन मणिकर्णिका घाट पर किया गया.

दरअसल रवि किशन के पिता पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. पहले उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में किया जा रहा था. लेकिन विशेष सुधार ना होने के चलते उनके पिता ने इच्छा जाहिर की वो अपना आखिरी समय भोले बाबा की नगरी में बिताना चाहते हैं. ऐसे में रवि किशन ने उन्हें बनारस के नामी अस्पताल बीएचयू में भर्ती करा दिया. जिसके बाद 31 दिसंबर को उन्होंने आखिरी सांसे ली.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिता के जाने से रवि किशन बुरी तरह से टूट गए. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उनके जीवन में पिता का रोल बेहद महत्त्वपूर्ण रहा है. उनके जाने से मानो उनकी दुनिया ही खत्म हो गई हो. आपको बता दे कि रवि किशन का बचपन बेहद गरीबी में बिता है. लेकिन मां के सपोर्ट के चलते वो मुम्बई आ पहुंचे. जहां एक लंबा संघर्ष करने के बाद वो एक्टर बने.

Share Now

\