तनुश्री-नाना विवाद: रवीना टंडन के इस बयान पर भड़क जाएंगे अक्षय और ट्विंकल

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद पर आए दिन हर सेलेब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना और रेणुका शहाणे जैसी अभिनेत्रियों ने तनुश्री का सपोर्ट किया है.

रवीना टंडन, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Photo Credits : Facebook)

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद पर आए दिन हर सेलेब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना और रेणुका शहाणे जैसी अभिनेत्रियों ने तनुश्री का सपोर्ट किया है. कुछ सितारें ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. अब रवीना टंडन ने भी इस विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है. जब ट्विंकल और अक्षय इस बयान को पढ़ेंगे, तो उन्हें गुस्सा आ सकता है. रवीना ने अभिनेताओं की पत्नियों और गर्लफ्रेंड पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "वर्कप्लेस में शोषण इसलिए होता है क्योंकि स्टार्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड चुप रहती हैं. पतियों की हरकतें जानने के बाद भी वे चुप्पी साधी रखती हैं."

साथ ही रवीना ने यह भी कहा कि, "इन अभिनेत्रियों के पति एक्ट्रेस्स से फ़्लर्ट करते हैं और उनका करियर बर्बाद हो जाता है. बाद में इन अभिनेत्रियों की जगह किसी और को रख लिया जाता है." रवीना ने कहीं भी अक्षय और ट्विंकल का नाम तो नहीं लिया लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका इशारा इन दोनों की तरफ ही था.

बता दें कि इससे पहले ट्विंकल ने तनुश्री के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट का जवाब देते हुए तनुश्री ने कहा था कि भले ही ट्विंकल उनका सपोर्ट कर रही हो लेकिन उनके पति तो नाना पाटेकर के साथ 'हाउसफुल 4' की शूटिंग करे रहे हैं.

Share Now

\