बायोपिक में मुख्य किरदार निभाना चाहती हैं एक्ट्रेस रसिका दुग्गल
रसिका दुग्गल (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) का सपना है कि वो किसी बायोपिक प्रोजेक्ट में काम करें. रसिका ने आईएएनएस को बताया, "मेरी ख्वाहिश है कि मैं एक बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाऊं." अभिनेत्री ने 'हामिद' (Hamid), 'किस्सा' (Qissa) और 'मंटो' (Manto) जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने काम से प्रभावित भी किया है. इसके अलावा 'मिजार्पुर' (Mirzapur) और 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) जैसी वेब सीरीज से भी उन्हें काफी नाम मिला है.

वह अब कुछ मजेदार चीजें करने के लिए कमर कस रही है. राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म 'लुटकेस' (Lootcase) में वे कॉमेडी रोल निभा रही हैं. इसमें उनके साथ कुणाल खेमू (Kunal Khemu), गजराज राव (Gajraj Rao), रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और विजय राज (Vijay Raaz) भी हैं. रसिका ने कहा, "मैंने पहले थिएटर में बहुत सारे कॉमेडी रोल किए हैं और इसका जमकर आनंद लिया है. मुझे लगता है कि यह मेरे स्वभाव में है. लेकिन मुझे अब तक ऐसे रोल करने के मौके नहीं मिले थे." यह भी पढ़े: दो हजार रुपए से भरा बैग पाने के बाद क्या होगी रसिका दुग्गल की प्रतिक्रिया, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

 

View this post on Instagram

 

📷 @aalok_soni #Repost @aalok_soni (@get_repost) ・・・ वो लोग बहुत ख़ुशक़िस्मत थे जो इश्क़ को काम समझते थे या काम से आशिक़ी करते थे हम जीते जी मसरूफ़ रहे कुछ इश्क़ किया कुछ काम किया काम इश्क़ के आड़े आता रहा और इश्क़ से काम उलझता रहा फिर आख़िर तंग आकर हम ने दोनों को अधूरा छोड़ दिया Rasika ji reading Faiz Ahmed Faiz at her home, photographed for @openmagazineindia . . . . . . #rasikadugal #portrait #faizahmedfaiz #actor #bollywood #indiancinema #mirzapur #broncolor #elinchrom #portraitstream #portraitvision_ #cinema #actors

A post shared by Rasika (@rasikadugal) on

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें कुणाल को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, लेकिन जब उसे 2000 रुपए के नोटों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिलता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. दूसरी ओर, फिल्म में एक चालाक विधायक (गजराज राव), एक पुलिस अधिकारी (रणवीर शौरी), और एक डॉन (विजय राज) भी हैं. 'लुटकेस' डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.