Rashami Desai Wishes Eid Mubarak: रश्मि देसाई ने ट्रेडिशनल अंदाज में दी ईद की बधाई, देखें ये दिलकश Video
रमजान ईद का त्योहार देशभर में लोग बेहद प्रेम और उल्हास के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. कोरोना महामारी के चलते भले ही इसे धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा लेकिन इसे अपनों के साथ घर पर मनाने को लेकर भी लोगों में खुशी देखी जा सकती है.
Rashami Desai Wishes Eid Mubarak: रमजान ईद का त्योहार देशभर में लोग बेहद प्रेम और उल्हास के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. कोरोना महामारी के चलते भले ही इसे धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा लेकिन इसे अपनों के साथ घर पर मनाने को लेकर भी लोगों में खुशी देखी जा सकती है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैंस को आज ईद की मुबारकबाद देते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर रहे हैं.
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी आज अपने देसी और ट्रेडिशनल अवतार में अपने फैंस को ईद मुबारक कहा है. एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत अवतार का जलवा बिखेरते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो लाल रंग के सूट में नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आप सभी को हैप्पी ईद! ईश्वर आपको सुरक्षित और खुश रखे."
हर साल ईद के मौके पर सेलिब्रिटीज अपने घर पर पार्टी का आयोजन करते और अपने यार दोस्तों के साथ मिलकर इसका जश्न मनाते नजर आते. लेकिन कोविड-19 के चलते पिछले दो साल से इन महफिलों का रंग फीका पड़ है. बावजूद इसके ये सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के बीच इस त्योहार की खुशियां बिखेर रहे हैं.