रणवीर सिंह को उनके बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. आज कल वह अपनी अगली फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग में वय्सत है. इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. जब 'सिम्बा' की पूरी टीम वापिस लौट रही थी तब रणवीर ने प्लेन में ही अपने डांस मूव्ज दिखाने शुरू कर दिए. उन्हें फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' के एक गाने पर डांस करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रणवीर सिंह के एक फैन पेज ने इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर के साथ प्लेन में ट्रैवल कर रहे और भी लोग उन्हें देख डांस करना शुरू कर देते हैं. रोहित शेट्टी उन्हें नाचते हुए देख खुद को हंसने से नहीं रोक पाते हैं.
फिल्म 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान और सोनू सूद जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. सोनू सूद को इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. रोहित शेट्टी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और करण जौहर 'सिम्बा' के निर्माता है. रणवीर को 'सिम्बा' के अलावा जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री आलिया भट्ट नजर आएंगी.