शुक्रवार रात रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बहन रितिका भवनानी (Ritika Bhavnani) ने दीपवीर की शादी की खुशी में मुंबई में एक शानदार पार्टी रखी थी. इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. रणवीर और दीपिका (Deepika) ने पार्टी में खूब मस्ती की और साथ ही दोनों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया. इसके अलावा पार्टी में रणवीर ने दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया. इसके बाद दीपिका काफी खुश नजर आई. रितिका द्वारा रखी गई पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर कहते हैं कि उन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला से शादी की है.
इसके बाद दीपिका स्टेज पर आती हैं और कहती हैं कि, "हम लोग काफी अलग है." फिर रणवीर वहां मौजूद सभी मेहमानों को धन्यवाद कहते हैं. वीडियो में रणवीर को बोलते हुए देखा जा सकता है कि, "हम आप सब लोगों को यहां देखकर काफी खुश है. आज की रात बहुत शानदार होने वाली है क्योंकि हमारे सभी दोस्त आज यहां पर मौजूद हैं."
बता दें कि रणवीर और दीपिका 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न हुई थी. 15 नवंबर को सिंधी रीति-रिवाजों से भी दोनों की शादी हुई. 21 नवंबर को बेंगलुरु में दीपवीर की शादी का रिसेप्शन रखा गया था. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए थे. अब 28 नवंबर को मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 1 दिसंबर को भी एक पार्टी रखी जाएगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स शामिल होंगे.













QuickLY