Ranveer Singh on Shaktimaan: शक्तिमान फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरों पर रणवीर सिंह ने लगाई रोक, बताया ‘कोरी अफवाह’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेकर हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह 'शक्तिमान' फिल्म प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं. अब इस पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इन सभी खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है.
Ranveer Singh on Shaktimaan: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेकर हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह 'शक्तिमान' फिल्म प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं. अब इस पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इन सभी खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. रणवीर की टीम ने साफ किया है कि 'शक्तिमान' फिल्म के अधिकार खरीदने या उसे प्रोड्यूस करने जैसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. टीम की ओर से कहा गया, “रणवीर सिंह के नए सुपरहीरो (शक्तिमान) प्रोजेक्ट के राइट्स लेने और उसे प्रोड्यूस करने की खबरें पूरी तरह गलत हैं. वह इस समय आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसके बाद डॉन 3 भी उनकी अगली बड़ी फिल्म होगी.”
इस स्पष्टीकरण के बाद रणवीर को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है. फैंस अब उनके असली अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए क्लियर और एक्साइटेड हो सकते हैं.
शक्तिमान फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरों पर रणवीर सिंह: