Ranu Mandal: सोशल मीडिया सनसनी रानू मंडल एक बार फिर गुनगुनाने को हैं तैयार, दीपिका चिखलिया की फिल्म गाएंगी गाना
दीपिका चिखलिया अब सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा चल रही है. ऐसे में अब इस फिल्म के गाने रानू मंडल गाने जा रही हैं.
रेल्वे स्टेशन पर बैठकर गुनगुनाती रानू मंडल (Ranu Mandal) का वीडियो जैसे ही सामने आया वो वायरल हो गया. अपनी मधुर आवाज के चलते रानू को लोगों का ढेर सारा प्यार मिलने लगा. जिसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया और रानू मंडल की किस्मत चमक उठी. अब रानू मंडल एक बार फिर अपनी आवाज का जादू बिखेरने को तैयार हैं. इस बार रानू के आवाज की खनक सुनाई देगी दीपिका चिखलिया की फिल्म सरोजनी में. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस दीपिका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है.
दरअसल दीपिका चिखलिया अब सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा चल रही है. ऐसे में अब इस फिल्म के गाने रानू मंडल गाने जा रही हैं. दीपिका ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकरी देते हुए मेरी फिल्म सरोजनी, धीरज मिश्रा के लिखे गाने रानू मंडल गाने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें रानू बता रही है कि वो फिल्म के सभी गाने गा रही हैं. मुझे उम्मीद है कि वो सब सम्मान और प्यार मिलेगा जो आप देते आ रहे हैं.
दीपिका चिखलिया की इस फिल्म धीरज मिश्रा ने लिखा है जबकि वो इसे डायरेक्ट भी करने जा रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.