नेटफ्लिक्स की फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे रणदीप हुड्डा हैं बेहद खुश, ट्वीट कर बताई ये खास बात
कोरोना वायरस से जंग के लिए भी रणदीप हुड्डा सरकार के साथ दिखाई दिए हैं. रणदीप हुड्डा ने अपने पार्टनर और जय पटेल के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये का दान किया है.
अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' के जरिए हॉलीवुड (Hollywood) में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ ने अभिनय किया है. ऐसे में रणदीप का उत्साहित होना स्वाभाविक है. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने सोचा था कि 20 साल बाद मैं वहां पर काम करने के लिए एक शोरील बनाऊंगा. आखिरकार ऐसा हुआ. मैं पूरे क्रू और कलाकारों का आभारी हूं. यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन का एक डोज है."
'एक्सट्रैक्शन' को शुरू में 'ढाका' शीर्षक दिया गया था. इसमें भारतीय अभिनेता मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी हैं.
फिल्म टायलर रेक (हेमस्वार्थ द्वारा निभाया गया किरदार) के चारों ओर घूमती है, जो एक निडर और काला बाजार का मालिक है. यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. रणदीप फिल्म 'राधे' में सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा करते हुए भी दिखाई देंगे.
वैसे आपको बता दे कि कोरोना वायरस से जंग के लिए भी रणदीप हुड्डा सरकार के साथ दिखाई दिए हैं. इस संकट की घड़ी में रणदीप हुड्डा ने अपने पार्टनर और बिजनेसमैन जय पटेल (Jay Patel) के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये का दान किया है.
रणदीप ने मना कि, "हम उन नायकों को सलाम करते हैं जो इस खतरनाक कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ बिना किसी डर के चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं. डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों के पूरा करने वाले लोग."