Tu Jhoothi Main Makkar Box Office collection Day 1: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor स्टारर फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई
फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंड में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है.
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office collection Day 1: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. होली के त्यौहार पर शक्ति कपूर की लाडली के साथ रणबीर कपूर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है. यूं तो काफी दिनों से इन दोनों सितारों को एक बार भी एक साथ नहीं देखा गया. ऐसे में सिनेमाघरों में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे थे. रोमांस का भरपूर तड़का लगाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया है. ओटीटी पर जल्द नजर आएंगी Shraddha Kapoor, अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार, एक्ट्रेस ने थिएटर को बताया पहला प्यार और कह दी इतनी बड़ी बात
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि वीकेंड में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है.
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे रणबीर कपूर के साथ काफी पहले ही फिल्म करना चाहती थीं, पर कोई स्क्रिप्ट उस तरह की हाथ नहीं लगी. साथ एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को एक बेहतरीन एक्टर बताया और कहा कि वे बेहद नेचुरल एक्टर हैं.