दीपक कलाल से शादी के लिए राखी सावंत दुबई में कर रही हैं शॉपिंग, देखें Video

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दीपक कलाल के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था

राखी सावंत और दीपक कलाल (Photo Credits: Instagram)

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दीपक कलाल के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था. इस कार्ड में लिखा था कि राखी दीपक कलाल (Deepak Kalal) से शादी करने जा रही हैं.साथ ही कार्ड पर यह भी लिखा गया था कि दो प्रेमी शादी करने जा रहे हैं. वे एक दूसरे से वादा कर रहे हैं कि वे हमेशा एक दूसरे से प्यार करेंगे. कार्ड के मुताबिक राखी और दीपक की शादी 31 दिसंबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर लॉस एंजलेस में होगी.

इसी बीच राखी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में वह अपनी शादी के लिए दुबई में शॉपिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में दीपक और राखी शादी के बंधन में बंधते हैं कि नहीं. दोनों की शादी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. कल राखी ने मुंबई में  3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में वह अपनी शादी के बारे में बात करेगी.  यह भी पढ़ें:-  क्या स्वयं घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?

Share Now

\