जेल में कैदियों का मनोरंजन करते थे राजपाल यादव, इस तरह काटे तीन महीने

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) जेल से रिहा होकर घर वापस लौटे थे. 5 करोड़ का लोन न चुकाने के कारण उनको 3 महीने की सजा हुई थी. अब जूम को दिए गए एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने उस समय के बारे में बताया जब वह जेल में थे.

राजपाल यादव (Photo Credits: Instagram)

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) जेल से रिहा होकर घर वापस लौटे थे. 5 करोड़ का लोन न चुकाने के कारण उनको  3 महीने की सजा हुई थी. अब जूम को दिए गए एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने उस समय के बारे में बताया जब वह जेल में थे. उन्होंने बताया कि वे कैदियों से बात किया करते थे और उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करते थे. एक्टर ने कहा कि, "मुझे लोगों से बात करना पसंद है. जब भी मैं अपने गांव जाता हूं या फिर जब मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा होता हूं, मैं अपने आसपास की चीजों को समझने की कोशिश करता हूं."

राजपाल यादव ने यह भी बताया कि अगर किसी को जेल में ऐसा लगता था कि यही उसकी जिंदगी का अंत है, तो वो अपनी क्रिएटिविटी के जरिए उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करते थे. एक्टर ने कहा कि, "मैं यह समझ चुका था कि अगर मुझे वहां रहना है, मुझे क्रिएटिव चीजें करनी होगी जिससे मुझे और उनको, दोनों को फायदा हो. मैंने अपने साथियों को अच्छा फील कराने की पूरी कोशिश की और बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया."

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे अभिनेता राजपाल यादव ?

राजपाल यादव ने कहा कि, "जेल में 'राजपाल की पाठशाला' नामक एक सेशन होता था. मेरे पास हमेशा से मोबाइल थिएटर का कॉन्सेप्ट था जिसकी मदद से लोगों को एक्टिंग सिखाई जा सकें. जब मैं जेल में था, तब भी मैं बात करता था और अगर लोगों को रूचि होती थी, तब हम चर्चा किए करते थे. मैं इसे अलग-अलग शहरों तक ले जाने की सोच रहा हूं." अंत में एक्टर ने बताया कि जब वह जेल से बाहर आए थे, तब उन्हें एक अच्छा सर्टिफिकेट मिला था.

Share Now

\