राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान संग शेयर किया फैनबॉय मोमेंट, देखें Video

सुपरस्टार शाहरुख खान ने जब राजकुमार राव की फिल्म स्त्री से उनके एक संवाद को दोहराया और उन्हें चूमा, तो राजकुमार के लिए यह पल जिंदगी भर के लिए यादगार बन गया. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जहां वह शाहरुख संग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार के एक संवाद को दोहराते और उनके गाल को चुमते नजर रहे हैं.

राजकुमार राव और शाहरुख खान (Photo Credits: IANS)

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जब राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) की फिल्म 'स्त्री' (Stree) से उनके एक संवाद को दोहराया और उन्हें चूमा, तो राजकुमार के लिए यह पल जिंदगी भर के लिए यादगार बन गया. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जहां वह शाहरुख संग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख फिल्म 'स्त्री' से राजकुमार के एक संवाद को दोहराते और उनके गाल को चुमते नजर रहे हैं.

शाहरुख खान को अपनी प्रेरणा मानने वाले राजकुमार इस वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ राजकुमार ने लिखा, बचपन से मैं उनके संवादों को बोलता आ रहा हूं और इस बार जब उन्होंने मेरे संवाद को बोलने का निश्चय किया तो यह वाकई में एक बेहतरीन एहसास रहा. आपके जैसा कोई भी नहीं है एसआरके सर.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने ‘मेड इन चाइना’ के लिए क्यों अपनाया यूनिब्रो लुक, निर्देशक मिखिल मुसाले ने किया खुलासा

एक एक्टर बनने के लिए आपने मुझे प्रेरित किया. हमेशा से आपका बड़ा फैन रहा हूं. इस वीडियो में शाहरुख 'स्त्री' में राजुकमार के डायलॉग 'विक्की प्लीज' को मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं.

Share Now

\