वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच को लेकर राजकुमार राव ने जताई खुशी

अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इस बात से खुश हैं कि वह वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन कर पा रहे हैं. अभिनेता को ओमान में आयोजित फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्डस 2019 समारोह में 'परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया...

राजकुमार राव (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इस बात से खुश हैं कि वह वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन कर पा रहे हैं. अभिनेता को ओमान में आयोजित फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्डस 2019 समारोह में 'परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राजकुमार ने एक बयान में कहा, "यह पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है. मुझे यह जानकर भी एक तरह से संतुष्टि हुई कि मेरी फिल्में न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करती हैं."

बता दें कि फिल्म 'स्त्री' में राजकुमार राव के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राजकुमार की कॉमिक टाइमिंग बहुत ही लाजवाब है.

यह भी पढ़ें: एक्टर सवि सिद्धू के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप और राजकुमार राव, उनके काम को किया एडमायर

उन्होंने कहा, "मैंने 2018 में बहुत अलग फिल्में की हैं और यह जीत दर्शाती है कि दर्शक भी कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं." फिल्म 'स्त्री' के अभिनेता अपनी आगामी फिल्मों 'मेंटल है क्या', 'तुर्रम खान', 'इमली' और 'मेड इन चाइना' को लेकर उत्साहित हैं.

Share Now

\