लंदन में झगड़ते हुए नजर आए कंगना रनौत और राजकुमार राव, देखें Video

राजकुमार राव ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और फिर एक दूसरे को मेंटल कहते हुए नजर आते हैं

कंगना रनौत और राजकुमार राव (Photo Credits : Instagram)

राजकुमार राव ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और फिर एक दूसरे को मेंटल कहते हुए नजर आते हैं. दरअसल, यह वीडियो इन दोनों की फिल्म 'मेंटल है क्या' से जुड़ा हुआ है. हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे. इस वीडियो में कंगना और राजकुमार ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

राजकुमार राव ने लिखा कि, " 22 फरवरी ,2019 को 'मेंटल है क्या' रिलीज होगी."

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे  हैं और इसकी कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है. एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है. इससे पहले राजकुमार राव और कंगना रनौत फिल्म 'क्वीन' में भी साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

कंगना रनौत को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सिमरन' में देखा गया था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई थी. ऐसे में कंगना को अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' से काफी उम्मीदें होगी. वैसे कंगना की एक और फिल्म 'मणिकर्णिका' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.

अगर राजकुमार राव की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ओमेर्टा' में देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन काफी साधारण था.

 

Share Now

\