Raj Kundra Case: क्राइम ब्रांच से पूछताछ के बाद शर्लिन चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो पसंद आते थे

शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया की राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो और फोटो बेहद पसंद आते हैं. जिसके कारण मुझे और मोटिवेशन मिला और मैं उनके साथ और काम करने लगी.

शर्लिन चोपड़ा (Image Credit: Yogen Shah)

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी रैकेट केस में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से 6 अगस्त को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद शर्लिन से 8 घंटे तक लंबी पूछताछ चली. क्राइम ब्रांच में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद शर्लिन ने बाहर आकर India Today से खास बातचीत की. अपनी इस बातचीत पर शर्लिन ने कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह आज इस मुश्किल में फंसेगी. वह अपना बयान कहां से शुरू करें यह भी समझ में नहीं आ रहा. जब वो पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी तो उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी बदल जाएगी और बड़ा ब्रेक मिलेगा.

अपने बयान में शर्लिन ने कहा कि वह राज कुंद्रा को अपना मेंटर मानती हैं. लेकिन उनके मेंटर ने उन्हें गुमराह किया है और उनसे अश्लील वीडियो बनवाएं. राज कुंद्रा ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि न्यूड (Nude) और पोर्न (Porn Video) आज के दौर में आम चीजें हैं. शुरू में उन्होंने राज कुंद्रा के लिए ग्लैमरस और सेक्सी वीडियो (Sexy Video) शूट किए जो आगे चलकर सेमी न्यूड और फिर पूरी तरह से न्यूड हो गए थे. शर्लिन ने बताया कि उनसे हमेशा ही एक ही चीज बताई गई कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा शेट्टी को उनके वीडियो और फोटो बेहद पसंद आते हैं. जिसके कारण मुझे और मोटिवेशन मिला और मैं उनके साथ और काम करने लगी.

शर्लिन के मुताबिक जब आपको शिल्पा शेट्टी जैसे सेलिब्रिटी से सपोर्ट मिलने की बात पता चले तो आप और मोटिवेट हो जाते हैं. यही मेरे साथ भी हुआ.

Share Now

\