Raj Kundra Porn Case में मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शर्लिन चोपड़ा को तलब किया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

शर्लिन चोपड़ा (Photo Credits Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अभी न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस लगातार उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को भी इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. दरअसल शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शर्लिन चोपड़ा को तलब किया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसे में शर्लिन को आज मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा.

कुछ दिनों पहले शर्लिन चोपड़ा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. दरअसल शर्लिन पूछताछ से डरी हुई थी उन्हें डर था कहीं पुलिस गिरफ्तार ना कर ले. इसके चलते ही शर्लिन ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा पहले ही राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. शर्लिन ने अपने एक बयान में कहा था कि राज कुंद्रा दो साल पहले 2019 में एक दिन अचानक उनके घर पहुंचे थे और उनके साथ सेक्‍सुअल मिसकंडक्‍ट यानी यौन दुराचार किया. जिसके बाद वो अपने बाथरूम में जाकर छिप गई थी. इतना ही शर्लिन ने कहा कि राज ने बताया कि उनके और शिल्पा के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. जिससे वो घर पर तनाव में रहते हैं.

Share Now

\