यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे राजकुमार हिरानी फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, यूजर्स ने किया ट्रोल
निर्देशक राजकुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) पर जब यौन उत्पीड़न (Sexual Harassement) के आरोप लगे थे, तब सभी लोग हैरान रह गए थे. एक महिला क्रू मेंबर ने उन पर ये गंभीर आरोप लगाए थे.
निर्देशक राजकुमार हिरानी (Raj Kumar Hirani) पर जब यौन उत्पीड़न (Sexual Harassement) के आरोप लगे थे, तब सभी लोग हैरान रह गए थे. एक महिला क्रू मेंबर ने उन पर ये गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि फिल्म 'संजू' (Sanju) की शूटिंग के दौरान राजू हिरानी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. राजकुमार हिरानी ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन उनका नाम फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के पोस्टर से हटा दिया गया था. अब एक बार फिर से उनका नाम सुर्खियों में आ गया है.
राजकुमार हिरानी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. साथ ही उनकी फिल्म 'संजू' भी बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. यह बात यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आई और इसलिए राजकुमार हिरानी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक नजर डालिए कुछ ट्वीट्स पर:-
यह भी पढ़ें:- यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी, बॉलीवुड स्तब्ध
आपको बता दें कि निर्देशन के मामले में राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्म्स दी है. इस सूची में 'संजू', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'पीके' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों के नाम शुमार है.