Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे दिन मारी हाफ सेंचुरी, बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बरकरार

अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. शनिवार को फिल्म ने 18.55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जो कि गुरुवार (19.71 करोड़) के करीब है. यह इस बात का साफ संकेत है कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Raid 2, Ajay Devgn (Photo Credits: Instagram)

Raid 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की 'रेड 2' ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. शनिवार को फिल्म ने 18.55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जो कि गुरुवार (19.71 करोड़) के करीब है. यह इस बात का साफ संकेत है कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक फिल्म की कुल कमाई 51.31 करोड़ पहुंच चुकी है. फिल्म ने शुक्रवार से शनिवार के बीच 42.15 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. 'रेड 2' की रफ्तार देख कर यह साफ है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई शानदार रहने वाली है, और इसका एक्सटेंडेड वीकेंड कलेक्शन 70 करोड़ के पार जा सकता है.

गौरतलब है कि 'रेड 2' न तो पारंपरिक मसाला फिल्म है और न ही इसमें बड़े पैमाने पर एक्शन या सुपरहिट गाने हैं. इसके बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल रही है. अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस और राज कुमार गुप्ता की शानदार डायरेक्शन इस फिल्म को एक सॉलिड थ्रिलर बना देते हैं. 'रेड 2' एक थ्रिलिंग और कंटेंट-ड्रिवन फिल्म है, जिसने यह साबित कर दिया है कि आज भी अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग ही असली हीरो होती है.

'रेड 2' का कारोबार:

राजकुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड 'रेड 2' 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन ने आयकर अफसर अमय पटनायक का किरदार निभाया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Share Now

\