Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने 12वें दिन भी की दमदार कमाई, 150 करोड़ से कुछ कदम दूर!
अजय देवगन की 'रेड 2' ने सोमवार को भी दमदार कमाई करते हुए 129 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तरण आदर्श के ताजा अपडेट के मुताबिक 'Raid 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अब भी बरकरार है.
Raid 2 Box Office Collection Day 12: अजय देवगन की 'रेड 2' ने सोमवार को भी दमदार कमाई करते हुए 129 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तरण आदर्श के ताजा अपडेट के मुताबिक 'Raid 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अब भी बरकरार है. फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे सोमवार को 4.88 करोड़ की कमाई की है, जो कि उसके दूसरे शुक्रवार (5.01 करोड़) के करीब है. इसका सीधा मतलब है कि दर्शकों का प्यार फिल्म को अब भी मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 5.01 करोड़, शनिवार को 8.52 करोड़, रविवार को 12.09 करोड़ और सोमवार को 4.88 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ 'Raid 2' की कुल कमाई अब 129.39 करोड़ हो चुकी है. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!
बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी का असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आया, जिससे इसे एक्स्ट्रा पुश मिला. हालांकि अब फिल्म के सामने हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में – Final Destination: Bloodlines और Mission Impossible: The Final Reckoning – रिलीज हो रही हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल सकती है. लेकिन जिस तरह 'Raid 2' ने अब तक अपनी पकड़ बनाई है, उसे देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इन हॉलीवुड बिगीज़ के सामने कितनी मजबूती से टिकती है.
'रेड 2' का कारोबार:
‘Raid 2’ का अब अगला टारगेट 150 करोड़ क्लब है, जिसकी तरफ फिल्म तेजी से बढ़ रही है. 'Raid 2' एक कंटेंट-ड्रिवन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस और राज कुमार गुप्ता का शानदार निर्देशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, जो इसकी लंबी थिएटर रन की उम्मीद को मजबूत करता है.