दिल्ली के थिएटर में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' देख रहे थे राहुल गांधी, वीडियो हुआ वायरल

आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' समीक्षकों और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म का संदेश दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी इस फिल्म को देखने के लिए दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे.

राहुल गांधी ने देखी फिल्म 'आर्टिकल 15' (Photo Credits: Twitter)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर 'आर्टिकल 15' (Article 15) समीक्षकों और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. फिल्म का संदेश दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी इस फिल्म को देखने के लिए दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे. बुधवार को राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. उसी दिन उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म देखी.

राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह दिल्ली के पीवीआर चाणक्या में फिल्म का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. एक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके फॉलोअर ने उन्हें ये वीडियो भेजा था. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- कानपुर में रोकी गई फिल्म 'आर्टिकल 15' की स्क्रीनिंग, निर्माता के खिलाफ की नारेबाजी

'आर्टिकल 15' की बात करें तो इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे  स्टार्स भी अहम भूमिका में है. अनुभव सिन्हा ने फिल्म का निर्देशन किया है. जी स्टूडियोज के साथ मिलकर उन्होंने ही इस फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 28 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

Share Now

\