Rahat Indori Passes Away: नहीं रहें मशहूर शायर राहत इंदौरी, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी श्रद्धांजलि

राहत इंदौरी साहब ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक नज्म इस दुनिया को दी है. यही वजह है कि पूरी दुनिया में उनके फैंस देखे जाते हैं.

राहत इंदौरी (Image Credit: Twitter)

कोरोना (COVID 19) संक्रमित पाए जाने के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) ने 11 अगस्त को इस दुनिया अलविदा कह दिया. आज सुबह ही राहत इंदौरी साहब ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद आज ही अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें 2 बार हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी अरविंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने सोशल मीडिया के जरिये दी. उनके इस निधन के बाद उनके तमाम चाहने वालों में दुख का सैलाब पसरा हुआ है.

राहत इंदौरी साहब ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक नज्म इस दुनिया को दी है. यही वजह है कि पूरी दुनिया में उनके फैंस देखे जाते हैं. अब जब ये मशहूर शायर हमारे बीच नहीं है. तो ऐसे में तमाम लोग उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं. तो ऐसे में देखते है किस तरह से लोग उन्हें याद कर रहें हैं. यह भी पढ़े: Rahat Indori Dies: देखें राहत इंदौरी की 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' का Original Video, हर किसी को पसंद है ये शायरी

उर्दू के महान शायर को सलाम करता फैन 

Its really unfortunate to loose a gem like you.@rahatindori you were a absolute legend and your pen was no less than a sword.

The world of Urdu poetry and shayri owes you a lot🌸#RahatIndori #RIPRahatIndori pic.twitter.com/0pexm3Rwp9

— Anurag (@anurag_02_) August 11, 2020

राहत इंदौरी की निधन से निराश फैन 

 राहत इंदौरी के सम्मान में फैन का ये सलाम 

 राहत साहब को लीजेंड मानता है ये फैन 

 राहत इंदौरी की तारीफ करता ये फैन 

राहत इंदौरी के मौत की खबर जानकर आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी दुख जाहिर करते दिखाई दिए. शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और अशोक गहलोत जैसे दिग्गज नेता भी सोशल मीडिया पर राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए.

Share Now

\