Laxmmi Bomb: निर्देशक राघव लॉरेंस की हुई वापसी, अक्षय कुमार को कहा शुक्रिया
हाल ही में निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) से अपना नाम वापस ले लिया था. राघव का कहना था कि उन्हें बिना कोई जानकारी दिए फिल्म का पोस्टर का जारी कर दिया गया था.
हाल ही में निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) से अपना नाम वापस ले लिया था. राघव का कहना था कि उन्हें बिना कोई जानकारी दिए फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया था. पोस्टर को लेकर राघव के साथ कोई बात नहीं हुई थी और इसलिए उन्होंने ऐसा निर्णय लिया था मगर अब वह फिल्म की टीम के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के साथ एक फोटो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी.
राघव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मेरे दोस्तों और प्रशंसकों....जैसा कि आप चाहते थे..मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं निर्देशक के तौर पर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की टीम के साथ दोबारा जुड़ गया हूं." राघव ने अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं को उनकी भावनाएं समझने के लिए शुक्रिया भी कहा.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राघव ने एक ट्वीट कर कहा था कि, "प्रिय दोस्तों..!! आज के जमाने में पैसे और शोहरत से ज्यादा आत्मा-सम्मान भी एक व्यक्ति के चरित्र के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं लक्ष्मी बम (कंचना का हिंदी रीमेक) प्रोजेक्ट के निर्देशक पद को छोड़ दूं."
फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन, तुषार कपूर और आर माधवन को भी देखा जाएगा. यह फिल्म 5 जून, 2020 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.