Raghav Chadha-Parineeti's Wedding: राघव चड्ढा-परिणीति की होने वाली शादी पर हार्डी संधू ने लगाई मुहर, दी बधाई
उन्होंने डीएनए को बताया, जब हम 'कोड नेम: तिरंगा' की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारी शादी को लेकर चर्चा होती थी और वह हमेशा कहती थी कि 'मैं तब शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है.
मुंबई, 31 मार्च: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की आम आदमी पार्टी (आप) मंत्री राघव चड्ढा के साथ आउटिंग हाल ही में सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच परिणीति के 'कोड नेम: तिरंगा' के को-स्टार हार्डी संधू ने दोनों के बीच के रिश्ते पर मुहर लगा दी है. हाल ही में, संधू ने कहा कि जब वे 'कोड नेम: तिरंगा' की शूटिंग कर रहे थे तो वे शादी के बारे में बात करते थे. उन्होंने डीएनए को बताया, जब हम 'कोड नेम: तिरंगा' की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारी शादी को लेकर चर्चा होती थी और वह हमेशा कहती थी कि 'मैं तब शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है. यह भी पढ़ें: Anushka Sharma and Virat Kohli: विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का शर्मा के साथ खुबसूरत तस्वीर, कपल मुंबई Dior शो में लिया था भाग
संधू ने कहा कि वह पहले ही एक्ट्रेस के साथ बात कर चुके हैं। उन्होंने जल्द ही शादी होने पर परिणीति को बधाई दी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं। उनको ढेर सारा प्यार, खुशी के साथ हमेशा एक साथ रहे. मेरी शुभकामनाएं.