Radhe Shyam: फिल्म 'राधेश्याम' से प्रभास का नया पोस्टर हुआ रिलीज, वैलेंटाइन्स डे पर खास झलक देंगे मेकर्स
राधेश्याम (Photo Credits: Instagram)

Radhe Shyam: फिल्म ‘राधेश्याम’ से मेकर्स ने आज प्रभास का नया पोस्टर रिलीज किया है. वेलेंटाइन वीक को और भी खूबसूरत बनाते हुए बहुभाषी फिल्म 'राधेश्याम' के मेकर्स ने फिल्म से प्रभास की एक छोटी सी झलक शेयर की है जिसमें वो कैंडिड स्टाइल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस आकर्षक पोस्टर में 'डार्लिंग' प्रभास एक खूबसूरत नजारे के बीच रोम की सड़कों पर टहलते हुए नजर आ रहे है. फैंस अभिनेता को फिल्म में एक लवर बॉय के किरदार में देखेंगे जो पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

निर्माताओं ने 'राधेश्याम' के टीजर लॉन्च की भी घोषणा कर दी है जिसे वेलेंटाइन डे की सुबह 9:18 बजे रिलीज किया जाएगा. कैप्शन में प्रभास ने लिखा, "आप सभी को वैलेंटाइन्स डे पर राधेश्याम की एक झलक के साथ मिलता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

ये भी पढ़ें: Prabhas First Look from Radhe Shyam: प्रभास का हैंडसम स्टाइल जीत रहा महिलाओं का दिल, फिल्म ‘राधे श्याम’ से फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

फिल्म के शानदार प्री-टीजर के बाद, लगभग एक दशक के बाद, दर्शक प्रभास को एक बार रोमांटिक लाइट में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. प्रभास शायद भारत के सबसे डिसाइरेबल अभिनेता हैं और उन्हें रोमांटिक भूमिका में देखना एक ट्रीट की तरह होगा.

'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म होगी जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरी. द्वारा प्रस्तुत होगी. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है.