Race-3 Review : एक्शन से भरपूर मगर ट्विस्ट्स हैं साधारण, फिल्म बर्दाश्त करने के लिए होना होगा भाई का सच्चा फैन

ऑडियंस को लग रहा था कि इस बार ईद पर उन्हें सलमान की तरफ से 'रेस-3' के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलेगा पर इसे ईदी समझने की भूल आप बिल्कुल भी मत करना

फिल्म 'रेस-3' का पोस्टर (Photo Credits : Salman khan films)

अगर किसी फिल्म के अंत में उसके सीक्वल को बनाने का वादा किया जाए और उस समय दर्शकों का जवाब यह हो कि, "नहीं... बिल्कुल नहीं" तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 'रेस-3' हमें कैसी लगी. ऑडियंस को लग रहा था कि इस बार ईद पर उन्हें सलमान की तरफ से 'रेस-3' के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलेगा पर इसे ईदी समझने की भूल आप बिल्कुल भी मत करना. वैसे फिल्म के ट्रेलर को देख इस फिल्म से हमें ज्यादा उम्मीदें भी नहीं थी.

कहानी :- शमशेर सिंह ( अनिल कपूर ) वैध और अवैध दोनों ही तरीकों से हथियारों की सप्लाई करता है. संजना ( डेज़ी शाह) शमशेर की बेटी है और सूरज (साकिब सलीम) उनका बेटा है. सिकंदर (सलमान खान ) शमशेर सिंह का सौतेला बेटा है. सूरज और संजना सिकंदर से काफी नफरत करते हैं क्योंकि शमशेर सिंह हमेशा उनके सामने सिकंदर की तारीफ करता है. साथ ही क्योंकि उनकी मां ने अपनी वसीयत में ज्यादा हिस्सा सिकंदर को दिया था, इसलिए भी वे सिकंदर को पसंद नहीं करते हैं. फिर इस कहानी में सलमान की प्रेमिका के रूप में जेसिका (जैकलीन) की एंट्री होती हैं जिसके बाद फिल्म में इतने सारे ट्विस्ट्स आते हैं कि उनको हजम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिल्म के अंत तक आपको कुछ ट्विस्ट्स के बारे में याद तक नहीं होगा. शिराज़ अहमद द्वारा लिखी गई इस फिल्म की कहानी काफी कमजोर साबित होती हैं.

निर्देशन :- रेमो डिसूजा के निर्देशन ने हमें कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया और यह इस फिल्म की एक कमजोर कड़ी है. कुछ एक्शन सीक्वेंस इस तरह दिखाए गए हैं कि उन पर विश्वास करना कठिन हो जाता है और ऐसे दृश्यों की सिर्फ हम कल्पना ही कर सकते हैं.

अभिनय :- अनिल कपूर को छोड़ दिया जाए तो किसी भी सितारें का अभिनय दमदार नहीं लगता है. सलमान, जैकलीन , साकिब और डेज़ी की एक्टिंग काफी साधारण है. बॉबी देओल से भी हमें इस प्रकार के कमबैक की उम्मीद नहीं थी. हालांकि अनिल कपूर का भोजपुरी अंदाज आपको जरुर पसंद आएगा.

म्यूजिक :- फिल्म के दो गीत 'हीरिये' और 'अल्लाह दुहाई' को थिएटर में सुनने का अलग ही मजा है पर सलमान द्वारा लिखा गया गीत 'सेल्फिश' आपको निराश करेगा. फिल्म में एक और गीत है 'आई फाउंड लव' जिसे सलमान खान ने गाया है. इस गीत को झेलना आपके लिए काफी चुनौती वाला कार्य होगा. शायद इसलिए किसी ने ठीक कहा है, "जिसका काम उसी को साजे, और करे तो बुद्धु बाजे."

एक्शन : - फिल्म में बस यही एक ऐसी चीज है जो आपके द्वारा खर्च किए गए पैसों को वसूलने में मदद करेगी. खास तौर पर सलमान के एक्शन सीन्स काफी अच्छी तरह फिल्माए गए हैं और उन्हें देख सलमान के फैन्स काफी प्रसन्न होंगे.

पहले दो पार्ट्स के मुकाबले कैसी है ' रेस-3' ?

जब 'रेस-3' के लिए सलमान खान का नाम घोषित किया गया था तब लोगों की काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही थी क्योंकि पहले दो पार्ट्स में दर्शकों ने सैफ अली खान के किरदार को काफी पसंद किया था और यह फिल्म देखकर भी ऐसा ही लगता है. 'रेस' और 'रेस-2' के सामने 'रेस-3' कही भी स्टैंड नहीं करती.

कितने स्टार्स ?

सिर्फ कुछ बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस और अनिल कपूर के शानदार अभिनय के लिए हम इस फिल्म को 5 में 2 स्टार्स देंगे .

( 2/5 स्टार्स)

Share Now

\