बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है आलिया की 'राजी', जाने अब तक की कमाई
फिल्म राजी का पोस्टर (Photo credits: Twitter@AliaBhatt)

मुंबई:आलिया भट्ट की 'राजी' दर्शकों को खूब भा रही है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया. यह फिल्म एक भारतीय लड़की 'सहमत' की कहानी है जो कश्मीर में रहती है और जिसकी शादी पाकिस्तान के एक परिवार में कर दी जाती है ताकि वो भारत के लिए एक जासूस के तौर पर काम कर सकें. उसके बाद फिल्म में दिखाया जाता है कि किस तरह ढेर सारी कठिनाइयों का सामना कर वह भारत की एक एजेंसी तक जरुरी इनफॉर्मेशन पहुंचाती है.बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म दमदार प्रदर्शन कर रही है.

वैसे तो इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक पहले से ही काफी उत्सुक थे पर किसी ने यह नहीं सोचा था कि आलिया की 'राजी' बॉक्स ऑफिस पर भी इतनी अच्छी कमाई करेगी. रिलीज के दिन शुक्रवार को इस फिल्म ने 7.5 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को करीबन 50 % की ग्रोथ के साथ इस फिल्म ने 11.3 करोड़ रुपए कमाए. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को 'राजी' ने 14.11 करोड़ की कमाई की और अभी तक यह फिल्म कुल-मिलाकर 32.94 करोड़ कमा चुकी है.

आलिया भट्ट अपनी हर फिल्म के साथ अपने फैन्स को तो सरप्राइज कर ही रही हैं. इसके अलावा अब वह एक हिट फिल्म की गारंटी भी बन गई है. उनके करियर में अगर 'शानदार' को छोड़ दिया जाए तो सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि 'राजी' 11 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल भी अहम भूमिका में है. 'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.