'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' के लिए 'नंबी' के किरदार में ढलना मुश्किल रहा: आर. माधवन

अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि फिल्म 'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' के लिए वैज्ञानिक व एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नंबी नारायणन के लुक में ढलना उनके लिए 'दर्दभरी लंबी' प्रक्रिया रही.

'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' के लिए 'नंबी' के किरदार में ढलना मुश्किल रहा: आर. माधवन
आर. माधवन (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) का कहना है कि फिल्म 'रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) के लिए वैज्ञानिक व एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नंबी नारायणन के लुक में ढलना उनके लिए 'दर्दभरी लंबी' प्रक्रिया रही. माधवन ने एक बयान में कहा, "यह प्रक्रिया दर्दभरी और लंबी रही..लुक पाने के लिए करीब दो दिन 14 घंटे कुर्सी पर बैठना पड़ा."

उन्होंने कहा, "शुरू में यह आसान मालूम पड़ा लेकिन बाद में एहसास हुआ कि यह कितना मुश्किल है." अभिनेता ने कहा कि सही लुक पाना निश्चित रूप से आधी जंग जीतने जैसा है. माधवन ने कहा, "लेकिन बाकी भी वास्तव में मुश्किल रहा क्योंकि मैं 70-75 के आसपास के उम्र के शख्स की भूमिका निभा रहा हूं."

यह भी पढ़ें:  इंडियन टेलीविजन अवॉर्डस में सितारों से सजी शाम, एकता कपूर और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने भी दी प्रस्तुति

फिर उन्होंने कहा कि, "मिस्टर नंबी दिखने में अच्छे हैं और उनका अपना आकर्षण और करिश्मा है, तो उनके व्यक्तित्व और चाल-ढाल को अपनाने में मुझे करीब ढाई साल लग गए. यह इतना आसान नहीं था और शायद यह मेरे अब तक के सबसे मुश्किल लुक्स में से एक है." फिल्म की कहानी वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित है. इसके इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है.


संबंधित खबरें

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, खूबसूरत तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल (View Pics)

Monalisa Bhosle Viral Video: कुंभ की वारयरल गर्ल मोनालिसा भोसले ने केरल में मचाया धमाल! चेम्मनूर शोरूम उद्घाटन में बनीं स्टार!

JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा JioCinema और Disney+ Hotstar का मजा!

Ashish Chanchlani Backs Out Amid Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच आशीष चंचलानी ने ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की स्क्रीनिंग की होस्टिंग से किया किनारा!

\