पुलवामा आतंकी हमला: राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी, अब टी सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर्स के विरुद्ध उठाया ये ठोस कदम
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद शनिवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) की फिल्म विंग ने म्यूजिक कंपनीज से पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम न करने की बात कही थी.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद शनिवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) की फिल्म विंग ने म्यूजिक कंपनीज से पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम न करने की बात कही थी. एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर (Amey Khopkar) ने कहा था कि, "हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक जैसी कई इंडियन म्यूजिक कंपनीज से कहा है कि वे पाकिस्तान सिंगर्स के साथ काम करना बंद करें. अब कंपनियों को ऐसा करना बिल्कुल बंद करना होगा वरना हम अपने तरह से से एक्शन लेंगे."
खबरों की माने तो टी-सीरिज (T Series) ने राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) और आतिफ असलम (Atif Aslam) के साथ दो सिंगल्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. लेकिन अब अमेय खोपकर का कहना है कि उनकी चेतवानी के बाद कंपनी ने यूट्यूब से पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने डिलीट कर दिए हैं.
आपको बता दें कि साल 2016 में जब उरी पर अटैक किया गया था, उस समय भी राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को देश छोड़ने के लिए कहा था. पाकिस्तान वापिस जाने के लिए उन्हें 48 घंटे का समय दिया था. मनसे ने फिल्म प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से कहा था कि वह अपनी फिल्म किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.