पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तानी मीडिया ने आतंकी को बताया था फ्रीडम फाइटर, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने लगाई फटकार
जाह्नवी कपूर ने पाकिस्तानी मीडिया को लगाई फटकार (Photo Credits: File Image)

14 फरवरी को पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले ने भारत को हिलाकर रखा दिया. इस हमले में देश ने 40 से ज्यादा बहादुर जवानों को खो दिया. पाकिस्तान (Pakistan) के एक न्यूजपेपर ने हमारे देश के जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को फ्रीडम फाइटर बताया था. 'द नेशन' (The Nation) नामक पाकिस्तानी अखबार के फ्रंट पेज पर छपा था कि, "आज़ादी के लड़ाकों ने हमला बोला, भारत अधिकृत कश्मीर में 44 सैनिकों की मौत.पुलवामा" अब बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी मीडिया को फटकार लगाई है.

जाह्नवी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "गुस्सा होने की और दुखी होने की बहुत सी वजहें हैं. मुझे इस बात ने सबसे ज्यादा ठेस पहुंचाई है कि हमारे जवानों को खुद के लिए लड़ने का मौका तक नहीं मिला. दूसरी फोटो एक प्रचारक आर्टिकल की है, जिसमें इस आतंकी हमले को आजादी की लड़ाई बताया गया है. यह बहुत ही दुखद है की मीडिया सच्चाई के साथ खिलवाड़ करती है. हमारे जवानों ने अपनी जवान गवाई है. साथ ही उनसे देश के रक्षकों को मिलनेवाला सम्मान भी छीना जा रहा है. हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि शहीद जवानो की आत्मा को शांति मिले और इस मुश्किल वक्त में भगवान उनके परिवारों को हिम्मत दें."

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद जवानों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हर शहीद जवान के परिवार को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा फिल्म 'उरी' (Uri) की टीम ने भी जवानों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है.