Pulwama Attack: मदद के लिए आगे आये बिग बी अमिताभ बच्‍चन, हर शहीद जवान के परिवार को देंगे 5 लाख रुपये
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: पुलवामा आतंकी (Pulwama Attack) हमले में शहीद परिवार के मदद के लिए पूरा देश आगे आ रहा है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी पुलवामा में शहीद हुए परिवार के मदद के लिए आगे आये है. उन्होंने शहीद परिवार के आर्थिक मदद के लिए पांच- पांच लाख रूपया देने को लेकर फैसला किया है. बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार के आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे और कुछ घायल भी हुए है.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद परिवार का बिग बी अमिताभ बच्चन मदद करना चाहते है. उनके प्रवक्ता ने इस बारे में पुष्टि की और बताया, 'हां मिस्टर बच्चन सभी शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 5-5 लाख रूपया देंगे. ऐसे में यह राशि कैसे किस तरफ से शहीद परिवार को पहुंचाई जाए इसके बारे में पूछताछ जा रही है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तानी की विदेश तहमीना जंजुआ ने P-5 राजदूतों से की मुलाकात, कश्मीर हमले पर भारत के आरोपों को नकारा

क‍िसानों की भी की थी मदद

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की यह दरियादिली पहली बार नहीं देखा गया है. इससे पहले उन्होंने ने उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने के लिए हाथ बढाया था. इसके लिए उन्‍होंने 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखाकर इस मदद की जानकारी दी थी. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान ने सभी आरोपों से झाड़ा पल्ला, कहा- हर बात के लिए Pak को जिम्मेदार ठहराना बंद करे भारत

बता दें कि पुलामा आतंकी हमले को लेकर जहां पूरा देश आक्रोश में है. वहीं बॉलीवुड के लोग भी काफी गुस्से में है. सदी के महानाय अमिताभ बच्चन, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान समेत सभी सितारों ने इस हमले के प्रति शहीद परिवार के प्रति दुःख प्रकट करते हुए पाकिस्तान का निंदा कर चुके है.