Priyanka Chopra से एक गाने के लिए निर्देशक ने की थी Strip करने की पेशकश, इस तरह Salman Khan ने की थी बड़ी मदद

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' पब्लिश की. प्रियंका की यह किताब पब्लिश होते ही चर्चा का विषय बन गई हैं. इस किताब में प्रियंका ने अपने जिंदगी से जुड़े कही सारे खुलासे किए है. ऐसा ही एक खुलासा इन दिनों सुर्खिया बटौर रहा है. प्रियंका का यह किस्सा बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से जुडा हुआ है.

Priyanka Chopra से एक गाने के लिए निर्देशक ने की थी Strip करने की पेशकश, इस तरह Salman Khan ने की थी बड़ी मदद
प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की देसी गर्ल ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) पब्लिश की. प्रियंका की यह किताब पब्लिश होते ही चर्चा का विषय बन गई हैं. इस किताब में प्रियंका ने अपने जिंदगी से जुड़े कही सारे खुलासे किए है. ऐसा ही एक खुलासा इन दिनों सुर्खिया बटौर रहा है. प्रियंका का यह किस्सा बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) से जुडा हुआ है.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में फिल्म के सेट पर का किस्सा शेयर किया है. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म और निर्देशक का बिना नाम लिए ही आप बीती शेयर करते हुए लिखा, "फिल्म में एक सिडक्टिव गाना था, जिसमें प्रियंका को एक- एक करके अपने कपड़ों को उताबात  रना था. जिस पर प्रियंका ने निर्देशक को अपनी राय देते हुए कहां कि वो कपड़ों की एक्स्ट्रा लहर पहन ले? क्योंकि प्रियंका अपनी स्किन दिखाना नहीं चाहती थी. यह भी पढ़े: जब बॉयफ्रेंड के साथ घर पर अकेली पकड़ी गईं थी Priyanka Chopra, अभिनेत्री को बचने के लिए करना पड़ा ऐसा काम

प्रियंका चोपड़ा की बात सुनकर डायरेक्टर ने कहा कि वे प्रियंका के स्टाइलीस्ट से बात करना चाहते है. प्रियंका ने फोन पर उनकी बातचीत करवाई. उस वक्त डायरेक्टर ने प्रियंका के सामने ही कहा, "जो भी हो चड्डियां तो दिखनी ही चाहिए. नहीं तो लोग फिल्म देखने क्यों आएंगे?" प्रियंका डायरेक्टर की बात सुनकर अगले ही दिन फिल्म छोड़ने के फिराद में थी. यह भी पढ़े: Priyanka Chopra को पसंद है दाल-रोटी, अमेरिका में करती हैं मिस

प्रियंका चोपड़ा ने आगे किताब में लिखा, " मेरे को- स्टार सलमान खान भारत के एक बड़े स्टार थे. उन्होंने मामले की गंभीरता समझी और तुरंत बीच बचाव करने आ गए. जब प्रोड्यूसर आए तो सलमान ने उनसे बात की और मामला सुलझाया. मुझे नहीं पता कि सलमान खान ने उनसे क्या बात की लेकिन इसके बाद प्रोड्यूसर का बात करने का तरीका एकदम बदल गया था.

प्रियंका चोपड़ा के खुलासे के बाद फिर एक बार बॉलीवुड में हलचल मच गई है. बात करें अभिनय की तो प्रियंका चोपड़ा 'टेक्स्ट फॉर यु' में नजर आनेवाली है.


संबंधित खबरें

Aashi Tripathi's Acting Debut: पंकज त्रिपाठी की बेटी आशि ने म्यूजिक वीडियो 'रंग डालो' से किया डेब्यू, भावुक हुए 'कालीन भैय्या'

The Diplomat Box Office Collection Day 4: रिलीज के चौथे दिन जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने किया 1.53 करोड़ का कारोबार, जानिए फिल्म का कुल कलेक्शन

Gandhari: तापसी पन्नू स्टारर 'गांधारी' की शूटिंग हुई पूरी, इश्वाक सिंह ने टीम के साथ तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी (View Pics)

Amitabh Bachchan Pays 120 Crore Tax: अमिताभ बच्चन ने FY 2024-25 में चुकाया 120 करोड़ टैक्स, देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलेब्स में हुए शामिल - रिपोर्ट

\