Priyanka Chopra Trolled: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ओपरा विनफ्रे (Oprah Winfrey) को दिए अपने इंटरव्यू के चलते काफी चर्चा में हैं. अपने इस इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी किताब 'अनफिनिश्ड', निक जोनस, बॉलीवुड करियर और अपने परिवार को लेकर भी बातचीत की. इंटरव्यू के दौरान ओपरा ने भारत में अध्यात्म को लेकर भी बात की. इस दौरान प्रियंका ने भी कुछ बयान दिए जिसके चलते वो अब इंटरनेट पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
प्रियंका ने कहा, "मैंने एक कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है. मुझे क्रिस्चियन धर्म की जानकारी थी. मेरे पिता मस्जिद में गाते थे. मुझे इस्लाम के बारे में जानकारी थी. मैं एक हिंदू परिवार में पली बड़ी हूं. मुझे इसकी जानकारी थी."
My dad on the other hand never sang in a mosque so I grew up woefully unaware of Islam😟 https://t.co/Dq5jOl1mPK
— Edgar Allan Poeha (@vaniIlaessence) March 21, 2021
प्रियंका ने अपने पिता अशोक चोपड़ा को लेकर बयान दिया कि वें मस्जिद में गाते थे जिसे लेकर इंटरनेट पर लोग भड़क उठे और उनकी खिंचाई करना शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, "मेरे पिता भी मस्जिद में गाते थे. लेकिन कुछ नहीं हुआ और लोगों को लगा कि ये अजीब है क्योंकि मस्जिद में अंताक्षरी नहीं खेलते."
My dad also used to sing in a Mosque. Nothing else happened, people just thought he was very weird for doing that since Masjid mein antakshari nahi khelte. https://t.co/zJz8nhHUzC
— Doge Vader (@smrutisnat) March 21, 2021
अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि प्रियंका चोपड़ा दरगाह और मस्जिद के बीच कंफ्यूज हो गई हैं." इस तरह से लोगों ने ट्वीट करके उन्हें ट्रोल किया. प्रियंका ने अपने बयान में कहा, "यहां की अध्यात्मिक शक्ति ही यहां की खास बात है. लोगों और दुआओं के बीच एक जुड़ाव है.