मुंबई : ब्रिटेन के राजकुमार हैरी (Prince Harry) और उनकी पत्नी मेगन मार्कल (Meghan, Duchess of Sussex) के बेटे आर्ची (Archie) से मिलने और उन्हें गिफ्ट देने की बात से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. प्रियंका ने ट्विटर पर उस लेख के लिंक को शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि 'क्वांटिको' अभिनेत्री, आर्ची से मिलने गईं और टिफैनी एंड को. से गिफ्ट दिया.
इसे साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, "यद्यपि ये गिफ्ट आइडियाज काफी अच्छे हैं, लेकिन इस कहानी में सच्चाई नहीं है. मैं किसी काम से लंदन में थी. मुझे उम्मीद है कि इस खबर का सूत्र जो कोई भी है उन्हें अब अकसर ही अपने फैक्ट्स की जांच करने की शुरुआत कर देनी चाहिए."
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, पति निक जोनास से करती हैं इस समय ‘Sexting’
प्रियंका अपनी दोस्त मार्कल संग प्रिंस हैरी की शादी में शामिल हुईं थी, लेकिन पिछले दिसंबर को मार्कल, प्रियंका की शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं. इसके बाद फरवरी में प्रियंका भी मार्कल की गोद भराई में नहीं जा सकीं थीं. हालांकि प्रियंका ने हैरी और मार्कल दोनों को बधाई दी थी.