प्रियंका चोपड़ा ने सिंगल 'सकर' के लिए की जोनस ब्रदर्स की सराहना, कहा- उन तीनों पर बेहद गर्व है

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सिंगल 'सकर' के लिए पति निक जोनस (Nick Jonas) और उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin) और जो जोनस (Joe Jonas) की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इन तीनों पर बेहद गर्व है. जोनस भाइयों ने 'सकर' से वापसी की है.

प्रियंका चोपड़ा और जोनस ब्रदर (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सिंगल 'सकर' के लिए पति निक जोनस (Nick Jonas) और उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin) और जो जोनस (Joe Jonas) की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इन तीनों पर बेहद गर्व है. जोनस भाइयों ने 'सकर' से वापसी की है. बिलबोर्ड में इसके पहले स्थान पर पहुंचने पर प्रियंका ने निक, केविन और जो की तारीफ की है. उन्होंने आर्टिकल का लिंक 'बिलबोर्ड डॉट कॉम' पर साझा किया.

फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' (Isn't It Romantic) की अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, "जोनस ब्रदर्स ने बिलबोर्ड हॉट 100 में पहले स्थान पर आगाज किया! ओएमजी! मैं आप लोगों पर इससे ज्यादा गर्व नहीं कर सकती (अंदर से खुशी में चीख रही हूं)..निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस."

यह भी पढ़ें: मेकअप लेजेंड बॉबी ब्राउन अप्रैल में आएंगी भारत, कहा- प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना चाहती हूं

'बिलबोर्ड डॉट कॉम' के मुताबिक, इससे पहले 2008 में तीनों भाइयों (निक, केविन और जो) का गाना 'बर्निग अप' पांचवें स्थान पर पहुंचा था. 'सकर' इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ. इसमें प्रियंका भी अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ नजर आईं. इसमें केविन अपनी पत्नी डेनियल और जो भी टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री व अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ हैं.

Share Now

\