प्रियंका चोपड़ा का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने बताया क्यों सालों पहले ही फेयरनेस क्रीम के एड ना कहना कर दिया था शुरू

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दुख जाहिर करते हुए Black Lives Matter का समर्थन किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया.

प्रियंका चोपड़ा फेयरनेस क्रीम एड (Photo Credits: Instagram, Facebook)

अमेरिका (America) में हुए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के बाद पूरी दुनिया में इसका विरोध होते हुए देखा जा रहा है. इस घटना की लगातार निंदा की जा रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर दुख जाहिर करते हुए Black Lives Matter का समर्थन किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल दूसरे बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह प्रियंका ने भी अपने करियर में फेयरनेस क्रीम को प्रमोट किया था. लेकिन उन्होंने सालों पहले ही ऐसे एड करने बंद कर दिए. जिसका सबूत है साल 2015 का प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो जिसमें वो इसके की वजह बताती दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा न्यूज एंकर बरखा दत्त के सवाल पर उन्हें बताती है कि उन्हें ऐसे प्रोडक्ट्स को लेकर बुरा लगा था. इसलिए उन्होंने इस करना बंद कर दिया. दरअसल मैं सांवली हूं क्योंकि मेरे पापा सांवले हैं. लेकिन मेरे बाकी भाई बहन गोर चिपटे पंजाबी फैमिली वाले हैं. ऐसे में वो सभी मुझे काली काली कहकर चिढ़ाते थे.

प्रियंका आगे बताती है कि मैं 13 साल की उम्र में क्रीम लगाकर अपना रंग बदलना चाहती थी. मैं सोचती थी कि गोरी बन जाऊं. लेकिन फिल्मों में आने के बाद मैंने महसूस किया किया कि मैंने अच्छी दिखती हूं. मुझे ऐसे एड की क्या जरूरत? जिसके बाद से मैंने ऐसे एड करना बंद कर दिया. हालांकि कई बार मुझे अच्छे पैसे भी ऑफर हुए लेकिन मैंने ना कहना शुरू कर दिया था.

जिसके बाद से प्रियंका चोपड़ा के फैंस अब इस वीडियो के सहारे उन तमाम ट्रोलर को जवाब दे रहे हैं जो प्रियंका को उनके फेयरनेस क्रीम के एड करने पर निशाना साध रहे थे.

Share Now

\